1720948667 JWPOqf

सवाई माधोपुर में श्रीमाल जैन जागृति संस्था एवं फर्स्ट लाफ डॉ. मनीष पॉलीक्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क हेल्थ चैकअप और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यहां सर्किट हाउस के पास स्थित फर्स्ट लाफ पॉलीक्लिनिक में यह आयोजित किया गया। शिविर से जुड़े डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल के मैनेजर अभिमन्यु सिंह चंपावत रहे। शिविर की अध्यक्षता श्रीमाल जागृति संस्था के अध्यक्ष दिनेश जैन ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप मे जय सीटी स्कैन के निदेशक नमन शर्मा उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने परामर्श लिया। इस दौरान लोगों ने जनरल फिजिशियन डॉ. अतुल जैन, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी गुप्ता और शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा की डॉक्टरी सलाह ली। शिविर के शुभारम्भ से पूर्व शिविर स्थल के पास स्थित सार्वजनिक पार्क में साफ सफाई कर ट्री गार्ड के साथ 11 छायादार पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान परामर्श शिविर में रणथम्भौर सोसायटी के सचिव कैलाश जैन, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, धर्मेन्द्र जैन, अशोक जैन, गजेंद्र जैन, आकाश भारद्वाज, मुरली गौतम मौजूद रहे।

By

Leave a Reply