जोधपुर | कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा रिलायंस मॉल सरस्वती नगर में आयोजित शिविर में 150 से अधिक बीमितों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर उप निदेशक प्रभारी उप क्षेत्रीय कार्यालय कराबी निगम नीरज कुमार शर्मा के निर्देशन में हुआ। शिविर में चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की गई। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि जांचें की गई। शाखा प्रबंधक राजेश लखेरा ने बताया कि डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. राजेंद्र गोयदानी आदि मौजूद थे। लखेरा ने बीमितों को कराबी निगम द्वारा देय हितलाभों की जानकारी दी। कंपनी नियोजकों को एवं बीमितों को ऑनलाइन आधार सीडिंग एवं हितलाभ दावे की जानकारी देते हुए शिविर में उपस्थित बीमितों का ईएसआई के नए एप AAA+ के माध्यम से आधार सीडिंग किया गया।