जयपुर| निवारू रोड विवेकानन्द नगर शिव- हनुमान मंदिर पार्क में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सरोज मिश्रा ने बताया कि ’आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाए और धरती को बचाए’ थीम पर पौधे लगाए गए। इस मौके पर कॉलोनी के सदस्य सीताराम मिश्रा, निर्मला मिश्रा, मधु, डिम्पल, प्रीति, पूनम उपस्थित रही और सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।