untitled 5 1720588138

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई है। उनके हाथ में जबरदस्त फ्रैक्चर हुआ है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला हैदराबाद में नंदामुरी बालकृष्ण की अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘एनबीके 109’ की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई है। एक्ट्रेस की टीम की तरफ से बताया गया है कि इस समय चोट लगने की वजह से वो काफी परेशान हैं। फिलहाल अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। वह पूरी तरह से ठीक होते ही दोबारा शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि यह फिल्म तेलुगू सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की 109वीं फिल्म है। इसलिए फिल्म का अभी अस्थाई शीर्षक ‘एनबीके 109’ रखा गया है। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 से शुरू हुई थी। इसमें बॉबी देओल, प्रकाश राज और दुलकर सलमान भी हैं। वहीं, नंदमुरी बालाकृष्ण लीड रोल में हैं। इस फिल्म को बॉबी कोल्ली डायरेक्ट कर रहे हैं।

By

Leave a Reply