img2024071112163105 1720680403 H38F9u

पूर्व सैनिकों एवं डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (सिल्वर जुबली) के उपलक्ष में शेखावाटी के करगिल योद्धाओं व वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने बताया कि कार्यक्रम में शेखावाटी के सभी पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन शिरकत करेगें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी होगें। मेजर जनरल एजेबी जानी, कर्नल आरके शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा, ब्रिगेडियर अजीत सिंह, ब्रिगेडियर साकिब खान अतिथि होंगे। प्रोग्राम में शेखावाटी के झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नीमकाथाना के करगिल युद्ध में विजेता योद्धाओं एवं शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक कर्नल शौकत अली खान, सहसंयोजक कैप्टन टीपू सुल्तान, कैप्टन सुल्तान खान, एक्स सर्विसमैन लीग के उपाध्यक्ष कैलाश सूरा ने बताया कि समारोह के लिए वीरांगनाओं के शहीद परिजनों से एवं योद्धाओं से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया जाएगा। इस अवसर पर देश के मशहूर कवि भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर कैप्टन लाल खां, कैप्टन लियाकत खां, कैप्टन सरवर खां, कैप्टन ताराचंद, कैप्टन असलम खां, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन यूनुस खां, इकबाल लालपुरिया, सफी खां, मनवर दीवान, इमरान राइन, इमरान फारूकी, इरफान खान, असलम खां, प्रवीण शर्मा, संजय योगी आदि मौजूद रहें।

By

Leave a Reply