b8cbfbf0 f87d 4e7d 9d9c 56fdd1df2dee1720930664001 1720940351 WKEI1u

झालावाड़ शहर के सुभाष सर्किल पर मिट्टी प्रयोगशाला के सामने स्थित एक सरस पार्लर बूथ में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में पार्लर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान दो ​गैस सिलेंडर में हुए धमाकों से दो फायरमैन गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अग्निशमन विभाग को रविवार सुबह करीब 7 बजे सरस पार्लर में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दो फायरमैन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक हुए धमाकों से दोनों घायल हो गए। घायल फायरमैन शिवराज ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान लोहे की चद्दर से बनी पार्लर में करंट आ रहा था। इस पर बिजली कनेक्शन काट दिया, लेकिन इसी दौरान पार्लर में रखे दो ​गैस ​सिलेंडरों में धमाका हो गया। जिससे वह और उसका एक साथी घायल हो गया। घायल फायरमैन शिवराज (44) पुत्र चतुर्भुज बागरी निवासी दहीखेड़ा, दूसरा प्रशांत (27) पुत्र दुर्गाशंकर धाकड़ निवासी सारोला का एसआरजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में अग्निशमन केंद्र प्रभारी श्याम गुर्जर खटाना ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दो कर्मचारी घायल हो गए।् गौरतलब है कि सरस पार्लर में चाय की सुविधा और अन्य खाद्य सामग्री बिक्री के लिए रखी हुई थी, ऐसे में इस हादसे में सब कुछ जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।

By

Leave a Reply

You missed