मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के श्यामोली बनास नदी में नहाने गए एक युवक का पैर फिसल गया। जिससे गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बनास नदी से बाहर निकाला और मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने 27 वर्षीय युवक समय सिंह गुर्जर पुत्र आशाराम गुर्जर निवासी गोज्यारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक समय सिंह गुर्जर अपने मामा के घर श्यामोली गांव गया हुआ था। जहां अपने रिश्तेदारों के साथ बनास नदी में नहाने गया था। इसी दरमियान अचानक पैर फिसल गया और गहरे पानी में जाने से 27 वर्षीय युवक समय सिंह की मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि जरिए कंट्रोल सूचना मिली कि श्यामोली गांव की बनास नदी में एक युवक बनास नदी में डूब गया इसी सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की सहायता से युवक को बाहर निकाल कर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचा जहां युवक को डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।