राजसमंद में आज अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भारतीय मजदूर संघ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी, जेएमसी सदस्य सुरेश कुमार शर्मा, डिस्कॉम सदस्य वीरेंद्र सिंह तंवर का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। बैठक में डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी ने संगठनात्मक गतिविधियों व श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सुरेश कुमार शर्मा ने सुरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता के बारे में चर्चा कर समीक्षा की । बैठक में उपस्थित डिस्कॉम मंत्री राजू सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री जय सिंह राजपूत व भारतीय मजदूर संगठन जिला मंत्री विक्रम गायरी ने श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान संगठन को मजबूती देने एवं संगठन का अधिवेशन कराए जाने के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान मनोहर सिंह, छगनलाल गर्ग, विजेंद्र सिंह चौहान, हरदयाल सिंह रामेश्वर प्रजापत, छगन लाल, नरेंद्र कुमार सिंह, रशीद खान, कैलाश चंद्र सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।