photo2024 07 1319 43 56 1720880519 eAKObS

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शनिवार को श्रीगंगानगर में निकाली गई। इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियशनेस (इस्कॉन) के जवाहर नगर स्थित सेंटर से रवाना हुई रथयात्रा के लिए शाम करीब चार बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के स्वरूप रथ पर स्थापित किए गए। इनकी आरती करने के बाद इन्हें रथ में रवाना किया गया। भक्त रथ काे खींचते हुए चले। रथयात्रा जिस भी रास्ते से गुजरी लोग स्वागत के लिए निकल पड़े। कई जगह पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया गया। रथ यात्रा शिव चौक, सुखाड़िया सर्किल, चांडक निवास,पायल सिनेमा रोड, राधेश्याम कोठी रोड, भाटिया पेट्रोल पंप, इंदिरा कॉलोनी, खुराना पैलेस, गगन पथ होते हुए तहसील के पास स्थित मुकेश ऑडिटोरियम पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर भगवान कृष्ण के प्रति आस्था प्रदर्शित की।
इस्कॉन सेंटर के भगवानदास प्रभु की देखरेख में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की भागदारी रही। सुखाड़िया सर्किल स्थित श्री गौशाला के अध्यक्ष रमेश खदरिया, एसीबी के डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया सहित बड़ी संख्या में शहर के लोगों की भागीदारी आयोजन में रही। नाचते-गाते ये लोग मुकेश ऑडिटोरियम परिसर पहुंचे। जहां लोगों ने भगवान जगन्नाथ के स्वरूप को आरती के बाद ऑडिटोरियम परिसर में स्थापित किया। हरे-रामा, हरे कृष्णा की धुन पर लोग देर तक नाचते गाते रहे।

By

Leave a Reply