photo2024 07 1219 41 47 1720793842 7n0z2U

इलाके में बनी मानसून टर्फ लाइन का असर श्रीगंगानगर पर नजर आ रहा है। इसके चलते शाम को अचानक काले बादल घिर आए। श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी हुई वहीं जिले के पदमपुर, सादुलशहर और श्रीकरणपुर में तेज बरसात हुई। वहीं पड़ोसी जिले अनूपगढ़ के रायिसंहनगर में बरसात से सड़कों पर पानी जमा हो गया। यहां येलो अलर्ट जारी हुआ था ऐसे में इस दौरान मेघ गर्जन और बरसात की संभावना थी। पदमपुर इलाके में हुआ नुकसान
बरसात से जिले के पदमपुर इलाके में नुकसान हुआ है। यहां कई पेड़ और खंभे गिर गए हैं। वहीं रायसिंहनगर के ग्रामीण अंचल में भी बरसात से कुछ नुकसान हुआ है। श्रीकरणपुर में तेज बरसात हुई। इससे सड़कों पर निकले लोगों को जबर्दस्त परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान मौसम सुहाना बने रहने की संभावना है। जिले के कई इलाकों में तेज हवा भी चलेगी।

By

Leave a Reply