बांसवाड़ा| पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से गायत्री मण्डल की ओर से संचालित वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को श्री पीताम्बरा आश्रम में दो सत्रों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायत्री मण्डल के मुख्य संरक्षक, पूर्व आयुक्त दिलीप गुप्ता एवं आकाशवाणी के केन्द्र निदेशक महेन्द्र मीणा ने आश्रम परिसर में वृक्षार्चन ऋचाओं के गान के बीच चम्पा का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। सायंकालीन सत्र में गायत्री मण्डल के सचिव विनोद शुक्ल, कोषाध्यक्ष पं. विनय भट्ट, पं. मनोहर एच. जोशी, पं. जय रणा, रमेश रेवाशंकर भट्ट, अजय अधिकारी, शारदा मईड़ा, अनिल पंड्या, समन्वयक पं. मनोज नरहरि भट्ट, पं. देवेन्द्र शुक्ल आदि ने पौधे लगाए और इनके सुरक्षित पल्लवन और संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लिया।