1720783853 WwqBct

बौंली थाना क्षेत्र के बंधावल एरिया में 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक हंसराज पुत्र रंगलाल बागरिया भीपूरा का रहने वाला था। एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र विजेंद्र बागरिया निवासी भीपुरा ने बताया था कि उसके पिता की तबीयत खराब थी। उन्हें निवाई अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को सीएचसी बौली लाया गया जहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बौंली थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की। विजेंद्र बागरिया के मुताबिक उसका ससुराल खिरनी में है। ससुराल वाले उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेज रहे थे। कुछ माह पहले 95000 में उनका फैसला भी हो गया था। प्रार्थी विजेन्द्र ने बताया कि कल शाम को तीन चार बजे राकेश व दिनेश निवासी खिरनी ने हंसराज को शिशोलाव बुलाया था। जहां उन्होंने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद हंसराज ने विजेंद्र को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और हंसराज को निवाई अस्पताल ले गया जहां से टोक ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दो लोगों पर जहरीली शराब पिलाने की आशंका जाहिर की है। बौली थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। वहीं एफएसएल जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फोटो/वीडियो-आशीष मित्तल

By

Leave a Reply