सीकर | संभाग व्यापार संघ की मासिक मीटिंग शनिवार को परशुराम पार्क के पास स्थित रामदेव विवाह स्थल में होगी। संघ के महामंत्री कैलाश स्वामी ने बताया कि मीटिंग का आयोजन संरक्षक मदन प्रकाश मावलिया की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की तैयारी को लेकर कार्यक्रम संयोजक की नियुक्ति भी की जाएगी। जिसे लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है। इस बार व्यापार संघ के संरक्षक महेन्द्र लोहिया परशुराम पार्क में झंडा रोहण करेंगे। संघ अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में शहीदों की विरांगनाओं का भी सम्मान किया जाएगा।