4 1 1720520303 MMXfmr

डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी। इस फिल्म में शांतनु ने अजय देवगन और सई ने तब्बू के यंग किरदार को निभाया है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर शांतनु और सई ने दैनिक भास्कर से बात की। इस दौरान उन्होंने रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए। सई मांजरेकर ने कहा कि अगर इनविजिबल पावर मिल जाए तो पेरेंट्स की जासूसी करेंगी। वहीं, शांतनु माहेश्वरी ने लोनली आयलैंड पर जेनिफर लॉरेंस और केट विंसलेट के साथ रोमांटिक डेट पर जाने की बात की। रैपिड फायर राउंड पहले सई मांजरेकर से शुरू करते हैं …. ‘दबंग 3’ स्पेशल फिल्म और सलमान खान बेटर डांसर सई मांजरेकर ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग-3’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। अब वो शांतनु माहेश्वरी के साथ फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में स्क्रीन शेयर कर रही हैं। रैपिड फायर राउंड में जब सई से पूछा गया कि सलमान खान और शांतनु में से बेटर डांसर कौन है? पास बैठे शांतनु से माफी मांगते हुए सई ने कहा कि सलमान सर। जब उसने यह पूछा गया कि ‘मेजर’ या ‘दबंग 3’ में से दिल के करीब सबसे ज्यादा कौन सी फिल्म है? सई ने कहा- ‘मेजर’ से मुझे बहुत प्यार है, लेकिन ‘दबंग 3’ मेरी पहली फिल्म है, इसलिए वह मेरे लिए बहुत स्पेशल है। सई मांजरेकर की नजर में सलमान, रणबीर कपूर और इमरान खान बॉलीवुड क्रश सई मांजरेकर से जब पूछा गया कि बॉलीवुड क्रश कौन है? उन्होंने सबसे पहला नाम सलमान खान का लिया। उनके बाद रणबीर कपूर और इमरान खान का नाम लिया। पानी पूरी या पाव भाजी में सई पानी पूरी खाना चाहती हैं। जब सई से यह पूछा गया कि किस क्लासिक फिल्म की रीमेक में काम करना चाहेंगी? सई ने कहा- ये जवानी है दीवानी । सई मांजरेकर ने तब्बू, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को अपना फेवरेट एक्ट्रेस बताया रैपिड फायर राउंड के दौरान सई मांजरेकर ने तब्बू, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को अपना फेवरेट एक्ट्रेस बताया। सई से जब यह पूछा गया कि आपके परफेक्ट पार्टनर में क्या क्वालिटी होनी चाहिए? सई ने कहा- वो थोड़ा फनी और लोगों का ध्यान रखने वाला होना चाहिए। जानवरों का भी ख्याल रखे और मुझे बहुत प्यार करे। अगर इनविजिबल पावर मिल जाए तो पेरेंट्स की जासूसी करेंगी सई से जब यह पूछा गया कि अगर इनविजिबल पावर मिल जाए तो करेंगी? सई ने कहा- सबकी जासूसी करूंगी । जब पूछा गया किसकी? सई ने कहा- सबसे पहले अपने मम्मी और पापा की जासूसी करूंगी। मैं जानना चाहती हूं कि मैं जब घर नहीं होती हूं तो मेरे बारे में क्या बोलते हैं? फिर अपने भाई-बहन की जासूसी करूंगी और दोनों को टपली मारूंगी। रैपिड फायर राउंड अब शांतनु माहेश्वरी से शुरू करते हैं …. शांतनु को डांसिंग और एक्टिंग दोनों पसंद है, भंसाली और नीरज को नहीं मानते हैं स्ट्रिक्ट रैपिड फायर राउंड के दौरान जब शांतनु से पूछा गया कि डांसिंग या एक्टिंग में सबसे ज्यादा क्या पसंद हैं। शांतनु ने कहा- दोनों। शांतनु डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई’ में काम कर चुके हैं। अब नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज होने वाली है। शांतनु से जब यह पूछा गया कि संजय लीला भंसाली और नीरज पांडे मे सबसे ज्यादा स्ट्रिक्ट कौन है? शांतनु ने कहा- दोनों भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं। जब यह पूछा गया कि हार्डटास्क मास्टर कौन है? शांतनु ने कहा- दोनों भी नहीं है, दोनों पैशिनेट हैं। दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट को लेकर पैशिनेट हैं। जब यह पूछा गया कि दोनों में सबसे ज्यादा फनी कौन है? शांतनु ने कहा- दोनों वन लाइनर हैं, बिना बोले बहुत कुछ बोलकर निकल जाते हैं। सई किसी और दुनिया में खो जाती हैं शांतनु से जब यह पूछा गया कि सई ऐसी दो अच्छी क्वालिटी जो आपको बहुत पसंद है और एक जो बदलना चाहते हैं? शांतनु ने कहा- उनकी एनर्जी और उनके अंदर का उत्साह मुझे बहुत पसंद है। बीच- बीच कहीं अपनी दुनिया में खो जाती हैं। उनकी यह चीज बदलना चाहता हूं। शांतनु ने आलिया भट्ट को लवली, तब्बू को फैब एक्ट्रेस, रोहित शेट्टी को हार्ड वर्किंग और शाहरुख को करिश्मेटिक बताया शांतनु ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘गंगूबाई’ में काम किया था। आलिया भट्ट का नाम सुनते ही उन्हें लवली पर्सन, तब्बू को फैब एक्ट्रेस और परफॉर्मर, रोहित शेट्टी को वेरी हार्ड वर्किंग और हंबल बताया। जब अजय देवगन के बारे में पूछा गया तो शांतनु ने उन्हें वेरी ग्राउंडेड एंड अप्रोचबल, शाहरुख खान को करिश्मेटिक, सलमान खान को भाई, रणबीर कपूर को फैब एक्टर परफॉर्मर और रणवीर सिंह को एनर्जी से भरपूर बताया । जेनिफर लॉरेंस और केट विंसलेट के साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहेंगे, कृति सेनन को एंटरटेन करेंगे शांतनु से जब पूछा गया कि लोनली आयलैंड पर किसके साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहेंगे? शांतनु ने जेनिफर लॉरेंस और केट वेंसलेट का नाम लिया। जब शांतनु से यह पूछा गया कि अगर कृति सेनन के साथ लिफ्ट में बंद हो जाए तो क्या करेंगे? शांतनु ने कहा- पता नहीं क्या करेंगे, मुझे लगता है कि बातचीत करेंगे। ऐसी बात करेंगे, जिससे हम दोनों का एंटरटेनमेंट हो।

By

Leave a Reply