Site icon Raj Daily News

सड़क हादसे में पूर्व सरपंच समेत 2 लोगों की मौत:शादी से लौटते समय पलटी कार; 4 लोग हुए घायल

whatsapp image 2024 07 14 at 144856 fotor 20240714 1720948906 k0kKlU

जैसलमेर जिले के अर्जना गांव के पास संतुलन बिगड़ने से इनोवा कार पलट गई। हादसे में पूर्व सरपंच समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार 4 लोग घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा शनिवार की रात करीब 10 बजे का है। देवा गांव से 4 किमी दूर नेहड़ाई रोड पर इनोवा कार संतुलन बिगड़ने से पलट गई। हादसे में ओमप्रकाश (30) पुत्र खेताराम निवासी रामगढ़ व पूर्व सरपंच अर्जना गांव, भंवरूराम (60) पुत्र मगुराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार 4 लोग घायल हो गए। शादी में भाग लेकर लौटते समय हुआ हादसा
हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस 108 व निजी गाड़ियों की मदद से जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग देवा गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। शादी में भाग लेकर अर्जन गांव लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 10 साल के बच्चे और महिला समेत 4 लोग हुए घायल
मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि हादसा शनिवार रात को हुआ था। बताया जा रहा है कि इनोवा गाड़ी पलटकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य घायल हो गए। घायलों में 10 साल का बच्चा हंसराज और एक हुलिया नामक महिला भी शामिल है। सभी आपस में रिश्तेदार है और देवा गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे।
प्रेम प्रकाश ने बताया कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version