345feb68 55cb 4246 be9d 7696371df47a1720958010206 1720960670 EFFIz2

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पिंडवाड़ा पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और घायल को वार्ड में भर्ती कराया। हादसा उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सामरधरा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सामरधरा के पास बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार दल सहित घटनास्थल पहुंचे। हादसे में बाइक सवार कुंडल वर्ली निवासी समाराम पुत्र हूसा राम की मौत हो गई, जबकि आसाराम पुत्र भरमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया, जबकि गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply

You missed