img0940 1721024297 wXtVrI

सड़क हादसे में मोपेड सवार मां की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हुआ है । दोनों मां बेटे मोपेड से एक धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान राजसमंद हाईवे के पास इनकी मोपेड अचानक गाय से टकरा गई और हादसे में दोनों मां बेटे घायल हो गये।हॉस्पिटल ले जाने पर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि घायल बेटे का इलाज चल रहा है । कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मेघरास में रहने वाली मोहनी पत्नी सोला सुखवाल ( 80 ) अपने बेटे हीरा पिता सोला ( 62 ) के साथ मोपेड से देवस्थान दर्शन कर मेघरास गांव जा रहे थे , इस दौरान भूनास के निकट एक गाय अचानक सामने आ गई और मोपेड गाय से टकरा गई।हादसे में दोनों मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मोके पर मोजूद लोगों ने मां बेटे को एंबुलेंस से महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले भिजवाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया और बेटे हीरा का इलाज चल रहा है।पुलिस ने वृद्धा के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया ।

By

Leave a Reply