whatsappvideo2024 07 13at84819am ezgifcom resize 2 1720842880 wiqc9f

ब्यावर की फतेहपुरिया बगीची में एक शाम खाटूवाले के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजनों के जरिए श्याम बाबा का गुणगान किया। इस दौरान श्रोता मधुर भजनों पर झूम उठे। कार्यक्रम के लिए सतरंगी फूलों से श्रृंगार कर खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। भगवान के सम्मुख छप्पन भोग धराया। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल व आशा अग्रवाल ने शीश पूजन व ज्योत प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। बी.एम. अग्रवाल परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा से आए गायक लक्ष्य ने गणेश वंदना गाकर भक्ति की शुरूआत की। इसके बाद यमुना नगर के बाल गायक युवी चौपड़ा ने सांवरे को किसने सजाया.., तस्वीर से निकल कर सामने आ मेरे सांवरिया.., कोलकाता के पंकज सोनी ने कीर्तन की है रात बाबा श्याम.., आयो सांवरियो सरकार नीले पर चढ़ के.., श्याम प्रीत मैं तुमसे लगा बैठा हूं.., मंदसौर से आईं अधिष्ठा व अनुष्का भटनागर ने तुम ना सुनोगे तो कौन श्याम.., बाबा का जादू है सिर चढ़कर बोलेगा.., सांवलिया सेठ दे दे थारो भरियो भंडार.., मोरछड़ी लहराई रे.. भजन सुनाए तो भक्त झूमने लगे। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। कार्यक्रम में राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज का मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, दिनेश मंगल, अनिल कटारिया, पुरूषोत्तम अग्रवाल ने शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया। महाराज ने भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि भक्ति से मन शांत होता है। बाबा श्याम कलयुग के ऐसे देव हैं जिन्हें हारे का सहारा कहा जाता है। भजन संध्या में आए सभी भक्तों का स्वागत तिलक लगाकर और दुपट्टा पहनाकर किया। इत्र वर्षा से माहौल सुगंधित रहा। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया, सुनील कौशिक, गोपाल डाणी, शिवांशु अग्रवाल, बालकिशन डाणी, राघव, अविनाश गर्ग, अमित बंसल, मुकेश गर्ग समेत हजारों भक्तों ने धर्मलाभ लिया। आरती व श्याम स्तुति गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

By

Leave a Reply