orig 1 1720727365

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान महिला उत्पीड़न व अत्याचार के सवाल के जबाव को अधूरा बताते हुए विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सही जवाब व आंकड़े नहीं दे रहे है। एक महीने में ही 43 प्रतिशत के आसपास की वृद्धि हुई है और मंत्री 6 प्रतिशत कम बता रहे है, यह कहां से बता रहे हो, ये आंकडे कहां से आ रहे है? कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी और कांग्रेस राज में महिला अपराधों की तुलना के मंत्री के जवाब से नाराज होकर हंगामा किया। विपक्ष ने कहा कि जब तक सही जवाब नहीं आ जाता, अगला सवाल नहीं पूछने देंगे। विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए बैल में आ गए और हंगामा व नारेबाजी शुरु कर दी। लेकिन विधानसभा की कार्यवाही चलती रही। इस पर विपक्षी सदस्यों ने वाॅक आउट कर दिया। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक इंद्रादेवी के महिला उत्पीड़न के दर्ज प्रकरणों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महिला अत्याचार सबसे ज्यादा अलवर में 881 व दूसरे नंबर पर भरतपुर में है। पहले भाजपा वाले ‘अब नहीं सहेगा राजस्थान’ का नारा देते थे, क्या अब राजस्थान सहने के लिए मजबूर है? जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में 1 जनवरी से 30 जून तक 20 हजार 767 पर प्रकरण दर्ज हैं। 2022 में 22,074 मामले रजिस्टर हुए और 2023 में 21,087 मामले दर्ज हुए। भाजपा सरकार बनने के बाद 6 प्रतिशत मामले कम हुए हैं। इस पर विधायक हरिमोहन शर्मा बोलने लगे तो खींवसर ने कहा कि हरिमोहन पता नहीं बीच में क्यों कूद रहे है। इसपर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया। पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के बीच बहस होने लगी। अध्यक्ष ने सदस्यों को बैठने को कहा। लेकिन विपक्षी सदस्य बैल में आकर हंगामा करने लगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि महिला अत्याचार बहुत गंभीर है। आप यह चाहते है कि अगला प्रश्न आ जाये और इनका पीछा छूट जाए। जो मामले दर्ज हुए है उसमें दलित महिलाओं के कितने, नाबालिग के कितने मामले है। इनमें चालान कितनों में पेडिंग है? हंगामे के कारण जवाब नहीं आया। लेडीज मूवमेंट वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए मंत्री खींवसर ने बताया कि हमने लेडीज मूवमेंट वाले 7400 स्थान चिन्हित किए है। ये शॉपिंग माॅल, पार्क, सिनेमा हाॅल है। यहां 20 हजार 615 नए सीसीटीवी कैमरा लगाने का डीओआईटी से ऑर्डर कर दिए है। पहले केवल 11 हजार 511 कैमरे थे।

By

Leave a Reply