चार महीने पहले अक्टूबर व नवंबर की एडवांस बुकिंग खुलने के एक हफ्ते के भीतर ही दिवाली व छठ पूजा के आसपास लगभग सभी रेगुलर ट्रेनें फुल हो गई हैं। फर्स्ट-सेकंड एसी जैसे कोचों में भी वेटिंग चल रही है। उदयपुर से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल व दक्षिण भारत जाने वाली 7 ट्रेनों में 100-200 तक वेटिंग है। 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपोत्सव रहेगा। इसके बाद 7 नवंबर को छठ पूजा है। ट्रेनों में इसी बीच 26 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक सबसे ज्यादा भीड़ है। बता दें, रेलवे ट्रेन की प्रस्थान तिथी से 120 दिन पहले टिकट विंडो खोलता है। ऐसे में इस बार दिवाली व छठ पूजा के लिए जुलाई के पहले-दूसरे सप्ताह में बुकिंग शुरू हुई, जो लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि अगस्त से लेकर 25 अक्टूबर तक ट्रेनों में सीटों की स्थिति सामान्य है। सभी में 300 से 500 तक सीटें उपलब्ध हैं। 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपोत्सव, 7 नवंबर को छठ पूजा प्रदेश में 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव, कोच भी बढ़ेंगे
रेलवे ने दिवाली व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों की तैयारी शुरू कर दी है। भीड़ वाले रूट चिह्नित कर उत्तर-पश्चिम रेलवे ने प्रदेशभर से करीब 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इनके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की भी डिमांड की है। इसमें उदयपुर की उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी, खजुराहो एक्सप्रेस, उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन, कोलकाता स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। करीब महीने भर पहले रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करेगा। इस साल गर्मी की छुट्टियों में भी रेलवे ने क्राउड मैनेजमेंट का प्रयोग कर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली।
