pali09 1720690764 5sPktT

पाली में ACB के सब इंस्पेक्टर के मकान पर अलसुबह आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में कमरे की दीवार टूट गई। लाइट फ़िटिंग जलने सहित कई नुकसान हुआ। गनीमत यह रही कि कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। ACB पाली द्वितीय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मोतीलाल पुत्र जोगाराम का दो मंजिला मकान सुरायता गांव (सोजत सिटी) में है। हमेशा की तरह बुधवार सुबह मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में मोतीलाल के बेटा-बहू और बच्चे सो रहे थे। सुबह करीब 5.45 बजे तेज आवाज के साथ उनके मकान की दीवार पर आकाशीय बिजली गिरी। हादसे में मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली उपकरण, वायरिंग जल गई। साथ ही एलईडी, 4 पंखे, फ्रीज, इंवेटर, ड्रेसिंग टेबल और कमरे की दीवार जगह-जगह से टूट गई। अचानक हुए धमाके बाद कमरे में सो रहे सभी लोग दौड़कर बाहर आए और नींद में सो रहे बच्चों को भी कमरे से निकाला। बिजली गिरने के धमाके की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी भी एकत्रित हो गए।

By

Leave a Reply

You missed