1002477727 1721032085 4RoIUO

रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांडावास,वायद व जेतपुर गांव मे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और जोधपुर इंडेन मंडल कार्यालय के सहयोग से ग्राहक सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमे रस रंग मंच संस्था के कलाकारों ने घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग, रखरखाव व सावधानियों पर आधारित लघु नाटक “समझो और समझाओ” का मंचन मांडावास वायद,एवं जेतपुर गांव में किया। नाटक द्वारा विभिन्न दृश्यों से समझाया गया की अपनी घरेलू गैस को समय–समय पर गैस डिलिवरी मैन से गैस रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप, लीकेज आदि की जांच करवाते रहना चाहिए। घरेलू गैस का उचित रख रखाव किया जाना चाहिए। हमेशा आपातकाल के समय इमरजेंसी नम्बर 1906 याद रखना चाहिए। मिस कॉल की सुविधा इस्तमाल करते हुए अपनी गैस बुक करवाने या नया कनेक्शन लेने का कार्य करना चाहिए।नाटक का निर्देशन हिमांशु झांकल ने किया। रुद्रा आशिवाल, वंदना सैनी, अभिषेक शर्मा , प्रकाश सोनी नारायण सैनी ने अभिनय किया। नाटक का संयोजन मुकेश वर्मा व सुमित आशिवाल ने किया गया। इस दौरान गढवाड़ा सरपंच प्रकाश परिहार, मांडावास उपसरपंच पेपी मेघवाल,भावेश, गुलाब,राजेश गोदा, पोकर सिंघल,प्रतापसिंह वायद, प्रकाश भारती,जितेन्द्र सरगरा,राकेश,लक्ष्मण पटेल,मुकेश गोदा,भाणाराम आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply