Site icon Raj Daily News

सरकारी नौकरी:सैनिक स्कूल में टीचिंग,नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 50 साल

96 1720853072 W9cJr8

सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, असम में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पीजीटी (मैथ्स):

  • संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री में 50% अंक।
  • या क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय, एनसीईआरटी से संबंधित विषय में एमएससी एड; ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री में 50% अंक।

टीजीटी (अंग्रेजी):

संबंधित विषय में ग्रेजुएट या क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से इंग्लिश के साथ 4 वर्षीय बी एड।

टीजीटी (सामाजिक विज्ञान):

  • इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और भूगोल में से दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक जरूरी।
  • या क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से सामाजिक विज्ञान के साथ बीएएड, ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

कंप्यूटर टीचिंग/ट्रेनर:

एआईसीटीई/विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी कंप्यूटर एससी/बीसीए/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में ग्रेजुएशन की डिग्री/03 वर्षीय डिप्लोमा।

क्राफ्ट और वर्कशॉप ट्रेनर:

10वीं पास।

बैंड मास्टर:

एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और केंद्र, पंचमढ़ी में संभावित बैंड मास्टर / बैंड मेजर/ड्रम मेजर कोर्स। या समकक्ष नौसेना/एयरफोर्स कोर्स।

एज लिमिट :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार 35/40/50 वर्ष होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • पर्सनल इंटरव्यू

सैलरी :

उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 14,000 से 35,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य : 300 रुपए
  • SC/ST/OBC : 200 रुपए

ऐसे करें आवेदन :

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आवेदन फीस भी डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के जरिए सब्मिट करनी होगी।

आवेदन का पता :

प्राधानाचार्य, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, डाकघर, राजापारा

जिला गोलपाड़ा, असम- 783133

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

Exit mobile version