Site icon Raj Daily News

सरकार का विधानसभा में जवाब:मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में 25 लाख तक का कैशलेस इलाज जारी

orig rajasthan assambly1579416456 1720725922 vUsHIl

राज्य सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत भी लोगों का 25 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज जारी है। इसे बंद नहीं किया गया है। विधानसभा में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है। विधायक चेतन पटेल कोलाना के सवाल पर लिखित जबाव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में एक मई, 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी। फिलहाल यह योजना वर्तमान में ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ के नाम से संचालित की जा रही है। ​इसके अलावा सरकार ने जवाब में आगे बताया है कि चिरंजीवी बीमा योजना के तहत प्रत्येक बीमाधारक को 25 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध करवाया जाता था। फिलहाल, इसे बंद नहीं किया गया है। वर्तमान में संचालित आयुष्मान योजना में भी यह सुविधा निरंतर जारी है।

Exit mobile version