Site icon Raj Daily News

सरकार के बजट पेश करने के बाद अब विरोध:कार डीलर एसोसिएशन ने दी चेतावनी- पुरानी कारों पर टैक्स घटाए सरकार

20240713174939 1720875336 uB8CLK

प्रदेश में भजनलाल सरकार ने हाल ही में अपना पहला बजट पेश किया इस बजट को लेकर अब जोधपुर में कार डीलर एसोसिएशन का विरोध भी सामने आया है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से इस बजट में पुरानी कारों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसके चलते कारों के दाम भी बढ़ चुके हैं। ऐसे बढ़े हुए दाम के चलते ग्राहक भी उनके व्यापार से मुंह मोड़ रहे हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। सरकार उनकी मांगों पर विचार करते हुए टैक्स कम करें। अन्यथा जयपुर में पूरे प्रदेश भर से आए कार डीलर एसोसिएशन के लोग उग्र आंदोलन करेंगे। व्यापारी बोले- डील कैंसिल हो रही जोधपुर कार बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में अपना पूर्ण बजट पेश किया गया था इस बजट में पुरानी कारों और अन्य प्रदेशों से लाई जाने वाली पुरानी कारों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसके चलते जिन गाड़ियों का आरटीओ ट्रांसफर करवाना है उसमें पैसा अधिक लगने के चलते डील कैंसिल हो रही है। ग्राहक बढ़े हुए दाम में कार खरीदने से इंकार कर रहा है। जबकि व्यापारी अपनी जेब से बढ़े हुए टैक्स का पैसा कैसे भुगतेगा। पुरानी कारों पर टैक्स बढ़ा एसोसिएशन के कैलाश पंवार ने बताया पूर्व में अन्य राज्यों से लाई जाने वाली पुरानी कारों पर 80 प्रतिशत तक छूट थी, वर्तमान में इसे घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे फर्क यह पड़ेगा कि यदि कोई व्यक्ति राजस्थान के अलावा किसी अन्य राज्य से गाड़ी खरीद कर ला रहा है तो पूर्व में जो गाड़ी के 25,000 रुपए तक नाम ट्रांसफर के लगते थे। वर्तमान में ये बढ़कर 80 हजार से एक लाख तक हो चुका है। इसके अलावा राजस्थान नंबर की पुरानी गाड़ियों पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है। पूर्व में इन गाड़ियों पर 12.30 प्रतिशत तक टैक्स लगता था जिसे बढ़ाकर 25% तक कर दिया है। टैक्स की गणना नई गाड़ी के टैक्स के अनुसार की जाती है। कार बाजार के बाबू भाई ने बताया कि सरकार अब कार डीलरों पर दबाव बना रही है। पूर्व में सरकार की ओर से उन्हें व्यापार करने के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट लेने को कहा गया। इसके अलावा जीएसटी का भी कहा गया। जिससे पूरा कर दिया गया। अब टैक्स बढ़ाकर उनके व्यापार पर दोहरी मार की जा रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version