Site icon Raj Daily News

सरकार बनने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल:लोकसभा चुनावों में पार्टी की परफोर्मेंस की होगी समीक्षा, बनाई जाएगी उप चुनावों की रणनीति

राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश कार्य समिति की बैठक होने जा रही है। शनिवार को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक में पार्टी के आगामी एजेंडे का प्रस्ताव पास कराया जाएगा। वहीं, लोकसभा चुनावों की परफोर्मेंस की समीक्षा के साथ आने वाले विधानसभा उप चुनावों में जीत की रणनीति भी बैठक में बनाई जाएगी। बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया- सीतापुरा के जयपुर ऐग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली इस बैठक में करीब 8 हजार बीजेपी नेता और पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम शामिल होंगे। बैठक में आयोजित होंगे दो अलग-अलग सत्र प्रदेश कार्य समिति की बैठक में दिनभर में दो अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। इसमें संगठन की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान राजनीतिक प्रस्ताव पास करवाएंगे। कार्य समिति में राज्य और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बैठक में पार्टी के आगामी अभियानों और कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा का जाएगी। चारों केन्द्रीय मंत्रियों का किया जाएगा अभिवादन
बैठक में मोदी सरकार में राजस्थान के कोटे से शामिल चारों मंत्रियों अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव और भागीरथ चौधरी का अभिवादन किया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद भी मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष, शहरी निकाय, पंचायतीराज और सहकारी संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधि और मंडल स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Exit mobile version