विकास कार्य की राशि नहीं आने से नाराज चल रहे सरपंचों का आंदोलन लगातार जारी है। इसके चलते पंचायत में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। आंदोलन के तहत शुक्रवार को सरपंचों ने जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपना मांग पत्र सौंपा और सरकार से जल्द ही समस्या समाधान की मांग की। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मीणा के साथ क्षेत्र के सभी सरपंचों ने शुक्रवार को कलेक्टर एवं एडीएम के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य वित्त आयोग का करोड़ों रुपए की राशि बकाया है। जिसके चलते विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से 8 जुलाई से सरपंच ने आंदोलन शुरू किया है। सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विमल कुमार मीणा ने बताया कि पंचायत में विकास का पैसा नहीं होने से बारिश में कीचड़ एवं अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच संघ ने बताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर सरपंचों के आंदोलन के चलते ग्राम पंचायत में कामकाज प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जाट, आदलवाडा सरपंच विमल मीणा, चौथ का बरवाड़ा सरपंच सीता सैनी, हंसराज बैरवा, मलाना डूंगर सरपंच जाहिद खान, मनीषा मीणा, मोहन बाई, राजनीति, राज बाई आदि मौजूद रही।