whatsapp image 2024 07 11 at 120001 pm fotor 20240 1720680052 ocoHIu

शहर में चोरों के हौसलें बुलन्द है। वो बीच बाजार चोरी की वारदात करने से भी नहीं हिचकिचाते। ताजा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। एक बदमाश सरे बाजार एक दुकान से घी का टिन उठाकर फरार हो गया। बदमाश ने चंद सेकंड में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दुकानदार गोपाल ने बताया कि उनकी लाडपुरा बाजार में घी के होलसेल की दुकान है। वो बुधवार रात साढ़े 7 बजे दुकान में मौजूद थे। दीपक लगाने की तैयारी कर रहे थे। दुकान पर काम करने वाला लड़का टॉयलेट करने गया था। जैसे ही अंदर दीपक लगाने मुड़ा, उसी दौरान एक बदमाश दुकान के काउंटर पर रखा घी का टिन उठाकर ले गया। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश ने पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दिया। हुलिए से बदमाश नशेड़ी लग रहा है। जो 15 लीटर के टिन (कीमत 8 हजार) को ले गया। बदमाश काफी देर से दुकान के सामने खड़ा होकर रैकी कर रहा था। गोपाल ने बताया कि इस इलाके में पहले भी इसी तरीके चोरी की घटनाएं हुई है। इस इलाके में इसमें स्मैकची, नशेड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। अभी चोरी की शिकायत थाने में नहीं दी।

By

Leave a Reply