app 1720788466669125f22b205 1000501293 HCphpj

सरोदा| मुनि आज्ञा सागरजी का भव्य मंगल प्रवेश रविवार को सरोदा में होगा। मुनि 12 जुलाई को भीलूड़ा से विहार कर 13 को बुचिया और 14 तारीख को सरोदा में मंगल प्रवेश करेंगे। जैन समाज के अध्यक्ष गजेंद्र जैन ने बताया कि मुनि संघ के साथ आर्यिका सुनिधिमति माताजी औरआर्यिका सुप्रज्ञा माताजी का भी चातुर्मास होगा। मुनि संघ की अगवानी के बाद भव्य शोभा यात्रा, संत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और गुरुदेव के मुखारविंद से अमृतमय प्रवचन होगा। चातुर्मास की कलश स्थापना और गुरु पूजन का भव्य समारोह 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे से होगा। इससे पूर्व प्रातः काल में ध्वजारोहण होगा। कार्यक्रम में गुरुदेव के सभी भक्त, समस्त धर्मावलंबी और मेवाड़-वागड़ के श्रावक उपस्थित रहेंगे। मंगल प्रवेश से एक सप्ताह पूर्व से ही संत भवन में प्रतिदिन मंगल गीत गाए जा रहे हैं और संत भवन एवं मंदिर की भव्य साज सज्जा की जा रही है।

By

Leave a Reply