जयपुर | ब्राह्मण समाज राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से आगामी 4 अगस्त को विद्याधर नगर जयपुर में सर्व ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सीकर रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में मधुर मिलन स्मारिका प्रकाशित करने और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई करने का निर्णय किया गया। मौके पर डॉ. शारदा शर्मा, चिरंजीलाल, शंकरलाल, हरीशचन्द्र, गोवर्धन लाल, सनत कुमार, सूरज, मोहिनी देवी, नंदकिशोर मास्टर, मामराज शर्मा, सोनिया शर्मा, प्रमिला शर्मा, सरोज शर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, जोगेश्वर शर्मा, महेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।