वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश किया। दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस बजट में सवाई माधोपुर को कई सौंगाते मिली है। बजट घोषणा के अनुसार सवाई माधोपुर को अमरूद, आंवला व मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट खुलेंगे और चंबल का पानी मिलेेगा। इसी के साथ ही सवाई माधोपुर में सड़कों के जाल विकसित हो सकेगे। इसके अलावा सवाई माधोपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग, पर्यटन स्थल के लिए रूप में विकसित किया जाएगा। बजट में सवाई माधोपुर जिले को यह सौगातें मिली यह खबर भी पढ़े…
हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। (पढ़े पूरी खबर)