14jaipurcity pg6 0 d6b6d8c8 d5cd 46d4 86f3 c54f4c319304 large 7ZXu5d

जयपुर | श्री शिव महापुराण कथा समिति की आेर से 4 अगस्त को होने वाले सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक आयोजन के पोस्टर का विमोचन समिति के मुख्य संरक्षक एवं हरियाणा के प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने किया। यह कार्यक्रम अनंतम मैरिज गार्डन सीकर रोड पर होगा। यह पूजन सावन अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ, पितरों के पूजन के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेश शास्त्री, महामंत्री अरुण खटोड़, कार्यक्रम संयोजक मनोज पंसारी, सहसंयोजक राम कोडिया समिति के उपमुख्य संरक्षक मोहन अग्रवाल, पूर्व पार्षद अजय यादव, उमेश साबू, पार्षद रवि सैनी, नरेश कश्यप, चंद्र प्रकाश खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

You missed