193 1720711293668ff87df312a whatsappimage20240711at63649pm 2whe8L

सीकर| सीए इंटरमिडियट परीक्षा परिणाम में एलएलपी कॉमर्स अकेडमी के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। एलएलपी के 80 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियो ने सफलता प्राप्त की। संस्था के विद्यार्थी बलदेव अग्रवाल, विधान जांगिड़, पायल वर्मा, नितिन जांगिड़, प्रिया चौधरी, कमल कुमावत, गरिमा शर्मा, प्रिति धीवा, प्रिंस शर्मा आदि ने दोनो ग्रुप उत्तीर्ण करके सीए फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही धीरज शर्मा, मुनमुन मोदी, श्रेया सर्राफ, ज्योति प्रजापत, पलक जोगानी, कुणाल बेडवाल, साहिल गट्टानी, टीना कुमावत, पलक इंदोरिया, मोहित शर्मा ने सीए इंटरमिडियट का प्रथम ग्रुप पास किये। स्टॉफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीए फाउण्डेशन और इंटरमिडियट के नये बैच 15 जुलाई से प्रारम्भ होंगे।

By

Leave a Reply