1000029591 1720779920 qeLv2z

सीकर के मोहल्ला नारवान में बारिश के बाद एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया। इसके चलते नीचे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मकान में रहने वाले मोहम्मद राशिद ने बताया कि उनका मकान आयशा मस्जिद के पास है। कुछ दिनों पहले भी पट्टियां टूट गई थी। इसके नीचे सामने वाला दुकानदार बाइक को खड़ी करता था। हमने उन्हें पहले भी कहा था कि बारिश का मौसम है तो कोई भी हादसा हो सकता है लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। वहीं दुकानदार का कहना है कि हमने मकान वालों को पहले भी कहा था कि बारिश का मौसम है ऐसे में इस छज्जे को तुड़वा लीजिए लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। आज छज्जा गिरने से बाइक टूट गई। गनीमत रही कि उस दौरान नीचे से कोई गुजर नहीं रहा था।

By

Leave a Reply