193 1720707195668fe87b70088 dsc 6226 ekeON8

भास्कर संवाददाता | सीकर मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है। गुरुवार सुबह बादलों के दबाव में कमी के बाद दोपहर तक धूप-छांव की स्थिति बनी रही। इससे उमस व गर्मी का असर भी बढ़ गया। शाम चार बजे बाद मौसम ने करवट ली और बादलों के दबाव के साथ मुख्यालय ​सहित जिले के कई इलाकों में बौछारें गिरीं। सीकर शहर व आस पास के इलाकों में भी शाम 6 बजे के आस पास रुक-रुक कर बारिश होती रही। सीकर में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। दांतारामगढ़ व आस पास के इलाकों में शाम को अच्छी बारिश हुई। साथ ही रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर व पिपराली सहित अन्य इलाकों में भी हल्की बरसात हुई। दिन में धूप व शाम को बारिश के चलते गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री पर स्थिर रहा। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर मौसम विभाग की फोरकास्ट के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित जिले के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा। आंशिक बादलों के दबाव के साथ कुछ जगहों पर बौछारें गिर सकती हैं। 16 जुलाई से राज्य के पूर्वी जिलों में एक बार फिर विक्षोभ सक्रिय होने से शेखावाटी में अंधड़ व तेज बारिश का दौर शुरू होगा। इससे पारे में गिरावट के साथ गर्मी व उमस से राहत की उम्मीद रहेगी।

By

Leave a Reply