संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा चूरू ने सीकर सहित चार जिलों के 467 ग्रेड थर्ड के पीटीआई की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। संयुक्त निदेशक कार्यालय के सहायक निदेशक महेंद्र बड़सरा ने बताया कि स्थायी वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद उनकी पदोन्नति का रास्ता क्लियर हो गया है। अब जब भी पदोन्नति होगी, इनकी वरिष्ठता के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि अब ग्रेड थर्ड के शारीरिक शिक्षक सेकंड ग्रेड में पदोन्नत हो सकेंगे। इससे चूरू, झुंझुनूं, सीकर एवं नीमकाथाना जिलों को आने वाले कुछ दिनों में ग्रेड सैकंड के 467 शारीरिक शिक्षक मिल जाएंगे।