b73e1e8c e44a 43f0 879e 9cfb52c8b91e1720670394727 1720679272 iJZyaU

करौली जिला मुख्यालय के गोमती कॉलोनी में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। चोर घर से लाखों रुपए के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात उस समय हुई जब मकान मालिक विजय शर्मा अपने परिवार के साथ शादी में गए हुए थे। पड़ोसियों को पिछला गेट खुला देखकर चोरी की वारदात का पता चला। जिसके बाद पड़ोसियों ने घर के मालिक को सूचना दी। चोरी की सूचना पर डीएसपी अनुज शुभम, करौली थानाधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। चोरी की घटना गोमती कॉलोनी निवासी विजय शर्मा के मकान में हुई। परिजनों ने बताया कि चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश किया और फिर सभी कमरों की अलमारी, बॉक्स, दीवान को खंगालकर गहने और रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने साइबर टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर गहनता से जांच-पड़ताल की। इस दौरान घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। मकान मालिक के करौली पहुंचने पर चोरी किए गए माल और उसकी कीमत का खुलासा हो सकेगा। घनी आबादी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात ने बाद पुलिस की गश्त और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

By

Leave a Reply