Site icon Raj Daily News

सूने मकान में चोरी:मकान मालिक परिवार सहित गया था शहर से बाहर, चोर चुरा ले गए सोने, चांदी के गहने, नकदी

15147 scaled 1721015383 8oQ7CS

शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति सूने मकान से करीब दो लाख रुपए के सोने के गहने, चांदी के गहने , पांच हजार रुपए नकदी और कई अन्य सामान चुरा ले गए। मकान मालिक करीब 12 दिन पहले शहर से बाहर गया था। इस दौरान किसी समय चोरों ने वारदात कर डाली। मकान मालिक को रविवार को वापस लौटने पर घटना का पता चला।इस पर शाम को पुरानी आबादी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। आसपास के इलाके के सीेसीेटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुरानी अबादी थाना क्षेत्र में रामनगर के रहने वाले अमरचंद पुत्र लालचंद ने बताया कि वह तीन जुलाई को परिवार सहित शहर से बाहर गया था। इस दौरान घर पर ताला था। रविवार को लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अंदर कीअलमारियों के ताले तोड़ डाले। आरोपियों ने मकान में रखे तीन तोले सोने के आभूषण, चांदी के गहने, गैस सिलेंडर और पांच हजार रुपए चुरा ले गए। जांच एसआई केदारलाल को दी गई है।

Exit mobile version