1721014892 ThgkHz

शेयर बाजार में आज यानी 15 जुलाई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 80,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज IT, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है। इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जुलाई को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार सनस्टार लिमिटेड का IPO 19 जुलाई को ओपन होगा
सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे। 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,250 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार (12 जुलाई) शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 80,893 और निफ्टी ने 24,592 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, बाद में बाजार रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 622 अंक चढ़कर 80,519 और निफ्टी 186 अंक चढ़कर 24,502 के स्तर पर बंद हुआ था।

By

Leave a Reply