Site icon Raj Daily News

सोभासरिया के स्टूडेंट्स को मिला जॉब प्लेसमेंट

193 1720624240668ea470e65ca bcomphoto1 hYP58L

सोभासरिया कॉलेज के बीकॉम के दो विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे पैकेज पर चयन हुआ है। प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग ने बताया कि अंकित कुमार का अमेजॉन में असिस्टेंट सेल्स एंड मैनेजर के पद पर व सौरभ सैनी का एचडीएफसी में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों ने इसका श्रेय महाविद्यालय को देते हुए बताया कि उन्हें लगातार लॉजिस्टिक्स एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट, टेली एडवांस, इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न जैसे विषयों की जानकारी प्रोफेसर्स द्वारा प्राप्त होती रही जो कि उनके चयनित होने में बहुत ही सहायक रही।

Exit mobile version