app 172078554566911a893363a img 20240712 wa0019 H3We2c

भास्कर संवाददाता|टोंक मेहंदवास के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मेहंदवास टोंक में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान सम्मान समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता सीआर राधाकिशन यादव ने की। मुख्य अतिथि सरपंच रूपनारायण प्रजापत रहे। एडीईओ चौथमल चौधरी, बैंक प्रबंधक हेमंत किलानिया, राउमावि प्रधानाध्यापक ब्रदी लाल जाट, शिवजी कटारिया, महावीर यादव, राकेश सैनी, संस्था अध्यक्ष महावीर यादव, शिवजी लाल, गंगालाल, रतनलाल आदि विशिष्‍ट अतिथि रहे। संस्था निदेशक सत्यनारायण यादव ने बताया कि समारोह में कक्षा पांचवी से कक्षा आठवीं एवं कक्षा 10 मं उच्च अंक प्राप्त करने वाले बालकों को 13 साइकिलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं विद्यालय का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। यादव ने बताया कि स्कूल की छात्रा अनू शर्मा का छान के जवाहर नवोदय स्कूल की कक्षा 6 में प्रवेश होने पर सम्मान किया गया। इससे पहले छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

By

Leave a Reply

You missed