Site icon Raj Daily News

स्टेट ओपन एग्जाम देते 20 फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा:महिलाएं सहित 17 जने गिरफ्तार, 3 नाबालिग पुलिस संरक्षण में, पूछताछ जारी

whatsapp image 2024 07 13 at 131348 1720859468

बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश में 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन के एग्जाम चल रहे है। धनाऊ इलाके की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक साथ 20 परीक्षार्थी की जगह डमी अभ्यार्थी एग्जाम दे रहे थे।सेंटर सुपरिटेंडेंट की शिकायत पुलिस ने एक साथ सभी को डिटेंन किया। वही पुलिस डमी कैंडिडेट्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन के एग्जाम चल रहे थे। धनाऊ ब्लॉक के आलमसरिया गांव की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक साथ 20 परीक्षार्थी की जगह फर्जी अभ्यार्थी एग्जाम देने पहुंच गए है। चैकिंग के दौरान उनके डॉक्यूमेंट मिलान नहीं होने पर सेंटर सुपरिटेंडेंट को संदेह हुआ। इस पर धनाऊ पुलिस को सूचना दी। धनाऊ पुलिस ने स्कूल पहुंचकर फर्जी अभ्यार्थियो को डिटेन किया। पूछताछ कर थाने ले गए। एएसपी नितेश आर्य के मुताबिक केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट पर धनाऊ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 20 जनों को डिटेंन किया है। इसमें 17 बालिग को गिरफ्तार कर लिया है। 3 नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। इसमें 11 पुरूष और 9 महिला है। यह डमी परीक्षार्थी किसकी जगह बैठे है और क्यूं बैठे है इसकी भी पूछताछ की जा रही है। वास्तविक परीक्षार्थी के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम और नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अंदेशा है कि जो परीक्षार्थी है वो आने वाले समय में पंचायती राज चुनाव लड़ने की मंशा रखते है। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। पंचायती राज में शैक्षणिक अनिवार्यता के चलते बैठाए फर्जी अभ्यर्थी पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है। आगामी पंचायती राज चुनाव में शैक्षणिक अनिवार्यता के चलते लोग एज्यूकेशन के मापदंड पूरे करने के लिए स्टेट ओपन परीक्षा फॉर्म भरते है। एग्जाम में किसी और को बैठाकर उतीर्ण कर लेते है। इस पंचायती राज चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं आए।

Exit mobile version