Site icon Raj Daily News

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि आज:आर्ट्स में सबसे अधिक और कॉमर्स में सबसे कम रहेगी प्रतिस्पर्धा, बायो और मैथ्स में भी सीटों से अधिक आवेदन

orig 241 1 1721005288 ZodCFn

सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है। वंचित अभ्यर्थियों के पास अब एक दिन का समय शेष है। राजकीय डूंगर कॉलेज में तीनों फैकेल्टी की 3880 सीटों पर 5294 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वही एमएस कॉलेज में तीनों फैकेल्टी की निर्धारित 1794 सीटों पर 2449 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश के लिए दोनों ही कॉलेज में कला वर्ग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा रहेगी। कला वर्ग में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। वही कॉमर्स में प्रतिस्पर्धा सबसे कम रहेगी दोनों ही कॉलेज में निर्धारित सीटों से कम आवेदन आए हैं। इसके अलावा दोनों ही कॉलेजों में बायोलॉजी और मैथ्स में भी निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के शेड्यूल के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22 जुलाई को कॉलेजों की ओर से मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। चयनित स्टूडेंट्स को ईमित्र के जरिए 25 जुलाई तक फीस जमा करानी होगी। प्रवेशित स्टूडेंट्स की प्रथम सूची 26 जुलाई को घोषित होगी। प्रवेशित अभ्यर्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन भी 27 जुलाई को होगा। कॉलेजों में शिक्षण कार्य 29 जुलाई से शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version