जोधपुर| दिव्यांग के स्पेशल कैरिज वाहनों पर लगने वाला फास्टैग नहीं लग रहा है। कारण कि एनएचएआई यह फास्टैग उपलब्ध नहीं करवा रहा है। ऐसे में दिव्यांगजनों को टोल नाके पर कैश पेमेंट करना पड़ रहा है। पिछले महीने दिव्यांग के बैंकों से बने हुए निशुल्क फास्टैग बिना सूचना बंद कर दिए। वाहन चालक को टोल पर पता चला कि फास्टैग बंद है, कैश में पेमेंट करना पड़ेगा। कुछ लोगों ने शिकायत की तो जवाब मिला कि यह एनएचएआई के निर्देश पर बंद किए गए हैं। एनएचएआई से संपर्क किया तो जवाब नहीं मिला। नए कैरिज वाहन चालकों को भी बैंकों ने नया निशुल्क फास्टैग नहीं मिला। जगदीश लोहार ने बताया कि फास्टैग बंद कर दिया। नया भी बैंक से नहीं मिल रहा है।