सीकर | शहर में पोलो ग्राउंड स्थित श्रीप्रेम प्रकाश आश्रम में गुरुवार को संत महेशलाल के सानिध्य में टेऊंराम चालीसा महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक सत्संग, आरती, प्रेम प्रकाश ग्रंथ व गीता ग्रंथ के पाठों का भोग होगा। शाम 6 से 9 बजे तक भजन संध्या, चालीसा पाठ, 108 व्यंजनों का महाभोग लगाकर दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इस दौरान कोटा के लक्ष्मीचंद कव्वाल आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा भव्य जीवंत झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। सिंधी समाज की महिला मंडल की उपाध्यक्ष ज्योति तनवानी ने बताया की संत महेशलाल के द्वारा पल्लव पाकर उत्सव का समापन होगा। इस दौरान सर्व समाज का आम भंडारा होगा।