डूंगरपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपील करते हुए बेहतरीन काम करने वाले 11 सरपंच, 41 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चर्चा करने के साथ इस साल एक विशेष कार्य योजना बनाकर डूंगरपुर को राज्य स्तर पर अव्वल लाने के लिए प्रयासों पर भी चर्चा की गई। सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों से आमजन को बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की अपील की गई। कार्यक्रम में पिछले साल परिवार कल्याण कार्यक्रम और जनसंख्या स्थिरता में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायत लीलवासा, भाडगा, आमझरा, वासुआ, मानपुर, जुईतलाई, बेडूवा, भीलूड़ा, झलाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीमलवाड़ा को 50-50 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इसके साथ 41 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का भी सम्मान किया गया।