थाना मथुरा गेट में एक व्यक्ति ने यूपी से भरतपुर ससुराल आए अपने पुत्र की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पीडित अशोक कुमार (60) पुत्र शंकरलाल जाति जाटव निवासी अछनेरा जिला आगरा यूपी ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को शाम 6 बजे के करीब उसका पुत्र अविनाश कुमार अपनी बहनों के पास गई हुई अपनी पत्नी रीना को लेने के लिए साडू के पास रसौला मोहल्ला बिजली घर चौराहा भरतपुर आया हुआ था। उनके साली-साडू सीमा व विजय, नीलू व नानक और उसका साला जितेंद्र पुत्र केशव निवासी सैंतरा ने आपराधिक षड़यंत्र रचकर अविनाश को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे अविनाश की मृत्यु हो गई। आरोपियों ने रीना को भी नहीं भेजा।