इंटेलिजेंस के उदयपुर जोन में तैनात एएओ ने बांसवाड़ा की महिला और उसके बेटे का जयपुर लाकर गला रेत दिया। दोनों की हत्या कर शव दबाने के लिए जंगल में गड्ढा भी खोद लिया था। वारदात के दौरान मां-बेटे चिल्लाए तो आरोपी भाग गया। आवाज सुनकर पास के मंदिर में बैठे लोग पहुंचे और हरमाड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी से मां-बेटे को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां से एसएमएस रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत स्थिर है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीछा कर आरोपी को 40 किमी दूर सांगानेर सदर से पकड़ लिया। आरोपी खड़क सिंह झुंझुनूं के बुहाना का रहने वाला है। आरोपी का बांसवाड़ा पोस्टिंग के दौरान महिला से परिचय हुआ थ। उसका 10 साल का बेटा है और वह पति से अलग रहती थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे। 1 साल पहले महिलाकर्मी से अभद्रता पर उदयपुर भेजा था शव छिपाने के लिए गड्ढा भी खोदा, गिरफ्तार साजिश के तहत आरोपी ने महिला से कहा कि जयपुर के पास एक पहाड़ी पर किसी ने गढ़ा धन बताया है, दोनों चलकर निकालते हैं। महिला जयपुर आने के लिए तैयार हो गई। आरोपी शुक्रवार सुबह मां-बेटे को ट्रेन से लेकर जयपुर पहुंचा। ई-रिक्शा से नींदड़ मोड़ के पास ले गया। वहां से 4-5 किलोमीटर अंदर जंगल में पैदल ले गया और धन होने की बात कह कर महिला के साथ गड्ढा खोदने लगा। इस बीच मौका पाकर चाकू से मां-बेटे पर हमला कर दिया। दोनों चिल्लाए तो भाग गया।