महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान करौली के तत्वाधान में माली समाज द्वारा मंडरायल रोड स्थित छात्रावास परिसर में पौधा रोपण किया गया। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर वन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। हरियाला राजस्थान की थीम पर डांग डाक विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर 151 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों और संस्थाओं, कार्यालयों में हरियाला राजस्थान की थीम पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम किया जा रहा है। महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान परिसर में माली समाज के विभिन्न संगठनों में महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान, गोवर्धन भक्त मंडल करौली के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 151 पौधे संस्थान परिसर में लगाए। इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर महात्मा फूले सर्किल गार्डन में विभिन्न किस्म के फल-फूल एवं छायादार पौधे लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी ली। संस्थान अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षण व सुरक्षित रखने के लिए डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बोतल पाम, आम, जामुन, नींबू, कनेर, चांदनी, सहजन आदि किस्म के पौधे रोपे है। यह संस्थान पथरीली डांग क्षेत्र की जमीन पर स्थित है। जहां पर पौधे लगाकर आमजन को संदेश दिया है कि पथरीली और डांग क्षेत्र की जमीन में भी पौधे लगा कर पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है। पौधारोपण के बाद डॉ. सत्यनारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्रपट पर माली समाज प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महात्मा ज्योतिबा फूले विकास संस्थान सक्रिय कार्यकर्ता गोपाल माली ने बताया कि छात्रावास परिसर में सघन पौधारोपण करने का संकल्प लिया है। जिसमें पिछले दिनों 800 पौधे लगाए गए है। अब 151 पौधे समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सदस्य एवं समाज सेवियों द्वारा पुण्यतिथि के अवसर पर लगाकर आमजन को भी संदेश दियाहै। बोतल पाम के पौधे पारस नर्सरी संचालक अजय सैनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए।