1000574295 1720787495 FVdr46

दौसा की सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से हथियार की नोक पर लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अन्य जिलों में एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। ऐसे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को बैरावास निवासी बलराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी बाइक से जिला अस्पताल आया था। उसके पास आठ हजार रुपए व मोबाइल था। कांदोली के पास पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने उसका पीछा कर बाइक की चाबी निकाल ली। जिन्होंने पिस्तौल की नोक पर उससे मोबाइल व नगदी छीनकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने भरतपुर जिले के खेडीदेवी सिंह निवासी हेमराज जाट, खानपुर निवासी कृष्णकांत जाट तथा बेलरा निवासी सचिन जाट को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में गणेशपुरा रोड पर बाइक सवार युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

By

Leave a Reply

You missed